तनवीर
हरिद्वार, 16 मार्च। सिडकुल में पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट कर रूपए लूटने के मामले में थाना सिडकुन पुलिस ने दो सगे भाईयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3900 रूपए, मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पेट्रोल पंप मालिक बिलकेश्वर कालोनी निवासी राजेंद्र अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर तीन अज्ञात बाइक सवारों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारी रामचंद्र के साथ मारपीट कर 5500 रूपए लूटने और पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए गठित पुलिस टीम ने रावली महदूद तिराहा के पास घेराबंदी कर अंकित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम मोहनपुर गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, पंकज कुमार व मनीष कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी करियापुर डेरापुर, थाना अमराहट जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश, हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसआई अनिल बिष्ट, हेडकांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।