समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने का तैयार हैं किसान-निर्मल शुक्ला
हरिद्वार, 10 जून। अलकनंदा मैदान पर आयोजित नव भारतीय किसान संगठन (अ) के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन देश भर से आए किसान प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की और समाधान के लिए सरकार से कदम उठाने की मांग की। किसानों को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने कहा कि किसान तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं। किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है। बार-बार मांग करने के बाद भी स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान संगठनों से एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया था। जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया।
निर्मल शुक्ला ने कहा कि सरकार के साथ विपक्ष भी किसानों की समस्याओं के प्रति बेरूखी अपना रहा है। लेकिन किसान अब जागरूक हो गया है और अपनी समस्याओं के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष कई किसान संगठन हरिद्वार में अधिवेशन करने आते हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अधिवेशन स्थल पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था तक नहीं की जाती है। जिससे किसानों के प्रति सरकार और प्रशासन के उदासीन रवैये का पता चलता है।
उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी सुखदेव पाल ने बताया कि शिविर में व्यापक विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। उत्तराखंड प्रदेश अध्क्ष डा.सतीश, सूर्य मणि शुक्ला, जमील अहमद राईन, राजेंद्र सिंह चौहान, राजीव रावत, राधिका दास, वीरेंद्र कुमार, मालती देवी, कृष्ण आर्य आदि पदाधिकारियों ने भी किसानों को संबोधित किया।