विडियो :- ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने से मचा हड़कंप, पेट्रोल पम्प के पास ग्रामीणों ने काटा हंगामा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार – हरिद्वार के सराय गांव स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। ट्रंचिंग ग्राउंड के नजदीक ही पेट्रोल पंप भी मौजूद है, गनीमत रहेगी पेट्रोल पंप तक आग नहीं पहुंची वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल सराय गांव के बाहर हरिद्वार नगर निगम द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया गया है। पूरे शहर से निकलने वाले कूड़े को निस्तारण के लिए इस ग्राउंड में डाला जाता है। मंगलवार सुबह किन्ही कारणों से कूड़े के ढेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास धुँए का गुब्बार जम गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे।

इस दौरान उनकी हरिद्वार निगम नगर निगम के कर्मचारियों के साथ नोकझोंक भी हुई। वही मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो टचिंग ग्राउंड के सामने ही मौजूद पेट्रोल पंप में आग लग सकती थी। सराय गाँव के पूर्व प्रधान पुत्र मुसर्रत अंसारी ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड को डंपिंग जॉन बना दिया गया है, पूरे शहर का कूड़ा यहाँ लाकर ढेर लगाया जा रहा है जबकि यह रिसायकलिंग प्लांट है।

यहाँ कूड़े का ढेर जमा होने से संक्रमित रोग फैल रहे है और आय दिन यहाँ आग लगने से धुँआ उठता और सांस लेने में दिक्कत होती है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द ही इसका समाधान नहीं किया जाता तो रमजान माह के बाद ग्रामीण इसके विरोध में उग्र आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *