एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले दो शातिर दबोचे

Crime
Spread the love

तनवीर


बैंक की छुट्टी के दिन देते थे वारदात को अंजाम
एटीएम कार्ड चलाने का कम ज्ञान रखने वालों को बनाते थे शिकार

हरिद्वार, 19 अगस्त। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 29 एटीएम कार्ड, 15 हजार रूपए की नकदी, 2 मोबाइल फोन व मोटरसाईकिल बरामद की है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीती 6 अगस्त को आर्यनगर ज्वालापुर निवासी ओम राठौर ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 85 हजार रूपए निकालने तथा ज्वालापुर के मौहल्ला पांवधोई निवासी सचिन कुमार धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर 20500 निकालने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम का गठन कर धोखाधड़ी करने वाले ठगों की की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने आरोपियों की सुरागरशी करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी सराय रोड से पिंटू कुमार पुत्र राजकुमार निवासी महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास फेरूपुर थाना पथरी हरिद्वार व शिवम पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लाहाक कला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई विकास रावत व सीआईयू हेड कांस्टेबल विवेक यादव की अहम भूमिका रही।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हरिद्वार व रूड़की में धोखाधड़ी के मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपी बड़े शातीराना तरीके से शनिवार और रविवार को एटीएम के आसपास खड़े हो जाते थे और ऐसे लोगों को शिकार बनाते थे, जिन्हें एटीएम चलाने का कम ज्ञान हो। आरोपी छुट्टी वाला दिन इसलिए चुनते थे कि यदि पीड़ित कंप्लेंट भी करे तो बैंक की छुट्टी होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी। इसका फायदा उठाकर आरोपी खाते से पैसे निकाल लेते थे। आरोपियों से पूछताछ कर अन्य घटनाओं के संबंध में भी जानकारी जुटायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *