अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग जिमखाना, एचसीसी, वीजी स्पोर्टस व नाईटी नाइन ने जीते मैच

Sports
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 दिसम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के पांचवे दिन नवयुवक बी व जिमखाना, एचसीसी व एसएससीए, वीजी स्पोर्टस व रूड़की यंग, केएलसीए व नाईटी नाईन के बीच लीग मैच खेले गए।
नवयुवक बी व जिमखाना के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक बी 13.4 ओवर में 37 रन पर आउट हो गयी। जिमखाना की तरफ से देव नेगी ने 7 व अंशुल चाकलान ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना ने 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिमखाना के देव नेगी मैन ऑफ द मैच चुने गए।
एचसीसी व एसएससीए के बीच ऋषि क्रिकेेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए। जिसमें साहिर शर्मा 98, पीयूष चौहान 37 व तनुष्क उनियाल ने 41 रन बनाए। एसएससीए की तरफ से तनिष्क गुप्ता, भाविक, नितेश, विदित भारद्वाज ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएससीए 32 ओवर में 109 रन पर आउट हो गयी और एचसीसी ने 94 रन से मैच जीत लिया। एसएससीए की तरफ से महरूप खान ने 79 रन की पारी खेली। एचसीसी की तरफ से साहिर शर्मा ने 3, शिवम यादव ने 2 विकेट लिए। आलराउंडर साहिर शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वीजी स्पोर्टस व रूड़की यंग के बीच एसएससीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते वीजी स्पोर्टस ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 316 रन बनाए। जिसमें ऋषभ सिंह 109, अर्णव सैनी 84, निखिल ने 64 रन बनाए। रूड़की यंग की तरफ से विहान पंवार ने 3 व वंश बर्मन ने 2 विकेट लिए। वीजी स्पेार्टस ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग को 16.3 ओवर में 83 रन पर आउट कर 233 रन से मैच जीत लिया। वीजी की तरफ से शियान ने 3, अर्णव सैनी व देव गोस्वामी ने 2-2 विकेट लिए। वीजी स्पोर्टस के ऋषभ सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
केएलसीए व नाईटी नाईन के बीच केएलसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाईटी नाईन ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन बनाए। जिसमें ओम ने 69, शुभ ने 42 रन बनाए। केएलसीए की तरफ से अर्पित सैनी ने 3 व अश्विन नेगी ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए 40 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाकर आउट हो गयी। नाईटी नाईन ने 51 रन से मैच जीत लिया। नाईटी नाइन के ओम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, सह सचिव कुलदीप असवाल, सह सचिव चंद्रमोहन बड़थ्वाल, मनोज कुमार अहलावत, राजन राणा, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *