अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


जिमखाना ने जीती अंडर 19 जिला लीग चैंपियनशिप
हरिद्वार, 12 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के अंतिम दिन जिमखाना क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए फाइनल मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्लीलेंस की टीम 31.2 ओवर में 86 रन ही बना सकी। एक्सीलेंस की तरफ से सुजात मलिक ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज जिमखाना की गेंदबाजी के सामने टिक नही सका। जिमखाना की तरफ से अमन साहनी ने 8 ओवर में 3 रन देकर 5 विकेट लिए। अमन साहनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 में से 5 ओवर मेडन डाले। संदीप सिंह व हिमांशु भारद्वाज ने 2-2 विकेट लिए। तरूण कुमार ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना 14.4 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बनाकर 6 विकेट से फाइनल जीत लिया। जिमखाना की तरफ से गौरव यादव 35, अजय कुमार 26, तन्मय गौतम ने 18 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से मौहम्मद कैफ 2, शहंशाह आलम व सुजात मलिक ने 1-1 विकेट लिया। जिमखाना ने लगातार दूसरी बार अंडर 19 जिला क्रिकेेट लीग का खिताब अपने नाम किया है।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के संरक्षक पीसी वर्मा ने विजेता टीम तथा मैन आफ द मैच जिमखाना के गेंदबाज अमन साहनी को पुरूस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एचसीसी के अर्जुन चैधरी तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व मैन आफ द सीरीज का पुस्स्कार एक्सीलेंस के आल राउंडर शहंशाह आलम को दिया गया। देवभूमि गोल्ड कप टूर्नामेंट के अध्यक्ष राजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष योगेंद्र वाजपेयी, प्रवक्ता डा.जितेंद्र सचान व डीसीए पौड़ी के सचिव मनोज नौटियाल ने रनर अप टीम को पुरूस्कार प्रदान किए।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता व मौहम्मद शाहनवाज एवं स्कोरिंग अश्विनी कुमार ने की। इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, निखलेश चैहान, वैभव चैहान, मोहित कुमार, गौरव बड़थ्वाल, अंकित कुमार, रोशन टांगड़ी, मयंक धनई, मनीष भट्ट, संजीव चैधरी, राजेश टांगड़ी, जान आलम, मनोज कुमार, साहिब सिंह वालिया, स्वतंत्र कुमार, देव सेठी, सूरज कुमार, योगेश, मनजीत, रितेश यादव, अंशुल बिष्ट, अमोल बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *