जिमखाना व एक्सीलेंस के बीच खेला जाएगा लीग का फाइनल मैच

Sports
Spread the love

अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग

हरिद्वार, 11 अप्रैल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के 11वें दिन के बीच जिमखाना व एचसीसी, केएलसीए व एक्सीलेंस के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए।
जिमखाना व एचसीसी के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए। जिसमें संदीप सिंह 53, सुशांत नेगी 49, तन्मय गौतम 27, नमन शर्मा 22, गौरव यादव 20, अजय कुमार 19 व हिमांशु भारद्वाज ने 16 रन बनाए। एचसीसी की तरफ से शौर्य चैहान 3, आदित्य कटारिया ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एचसीसी की टीम 40 ओवर में 184 रन बनाकर आउट हो गयी और जिमखाना ने 33 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। एचसीसी की तरफ से यश अग्रोही 33, उपेंद्र 23, पार्थ रावत ने 31 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में वंश राठौर 3, अमन साहनी व सुशांत नेगी 2-2, संदीप सिंह व गौरव यादव ने 1-1 विकेट लिया। एचसी देव ने जिमखाना के आल राउंडर सुशांत नेगी को को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।


केएलसीए व एक्सीलेंस के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केलसीए ने 40 ओवर में 175 रन बनाए। केलसीए की तरफ से सचिन यादव 63, विशाल सिंह रावत 31 व देवराज मलिक ने 17 रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से सुजात मलिक 3, राव अली खान, मौहम्मद आजम व शहंशाह आलम ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक्सीलेंस ने 36.3 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाकर जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। एक्लीसेंस की तरफ से शहंशाह आलम 61, आदिदेव सैनी 41, मौहम्मद कैफ ने 49 रन बनाए। केलसीए की तरफ से गेंदबाजी में पर्व देशवाल 2, देवराज मलिक व विशाल सिंह रावत ने 1-1 विकेट लिया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास गोयल ने एक्सीलेंस के आल राउंडर शहंशाह आलम को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
अंपायरिंग राहुल गुप्ता, स्वतंत्र चैहान, रितेश यादव व मंजीत ने एवं स्कोरिंग सूरज कुमार, व देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को जिमखाना व एक्सीलेंस के बीच प्रकाश स्पोर्टस ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, ललित सचेदवा, मनोज कुमार अहलावत, निखलेश चैहान, वैभव चैहान, मोहित कुमार, गौरव, अंकित कुमार, रोशन टांगड़ी, मयंक धनई, मनीष भट्ट, संजीव चैधरी, राजेश टांगड़ी, जान आलम, पतिंदर, मनोज कुमार, अंकित मेहंदीरत्ता, प्रिंकल तोमर, रोहित सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *