विडियो :-भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 26 मई। व्यापारी नेता संजय त्रिवाल ने भूमिगत विद्युत लाईन में आए फाल्ट को ढूंढने के नाम पर बिना अनुमति रोड़ कटिंग करने का आरोप लगाया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि बीती रात भूमिगत विद्युत लाईन में आए फाल्ट को ढूंढने के लिए कंपनी के कर्मचारियों ने लोनिवि की बिना अनुमति के ही जाट धर्मशाल के पास 5 मीटर रोड़ ड्रिल मशीन से तोड़ दी।

त्रिवाल ने आरोप लगाया कि भूमिगत लाईन बिछाने के दौरान गुणवत्ता के बड़े-बड़े दावे किए गए थे। लेकिन कुछ ही दिनों में दावों की पोल खुलनी शुरू हो गयी है। मंगलवार रात रोड़ कटिंग कर रहे विद्युत विभाग के कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि केबिल ब्लास्ट हो गया है। फाल्ट ढूंढने के लिए रोड़ कटिंग की जा रही है। रोड़ कटिंग की अनुमति दिखाने को कहा तो कर्मचारी अनुमति भी नहीं दिखा पाए।

लोनिवि के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने रोड़ कटिंग की परमिशन जारी करने से इंकार किया। त्रिवाल ने आरोप लगाया कि भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने के दौरान बेहद उन्नत किस्म के केबिल डालने का दावा किया गया था। लेकिन कुछ दिनों में ही पोल खुलनी शुरू हो गयी है। कुंभ मेले के दौरान लोड ज्यादा होने पर भी लाईनों में कोई फाल्ट नहीं आया। जबकि लाॅकडाउन के दौरान लोड बेहद कम होने के बावजूद लाईन में फाल्ट आने से स्पष्ट है कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर ठेकेदार कंपनी व अधिकारियों ने खूब चांद काटी है। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी ने थर्ड पार्टी जांच कराने की घोषणा की थी कि जीरो टालरेंस सरकार में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। परिणाम सबके सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *