यूनियन आफ एक्टिव जर्नलिस्ट का गठन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

जितेंद्र जोशी अध्यक्ष, बसंत कुमार बने महामंत्री

हरिद्वार, 8 अगस्त। शनिवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनियन आफ एक्टिव जर्नलिस्ट के गठन पर चर्चा के बाद इसके गठन का निर्णय लिया गया। वहीं यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव भी सर्वसम्मति से करते हुए अध्यक्ष जितेंद्र जोशी को चुना गया। जबकि महामंत्री पद पर बंसत कुमार को चुना गया। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी करण खुराना को दी गई है।

यूनियन के संरक्षक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल को रखा गया है। इसके अलावा सागर जोशी, आवेश अंसारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष कुमार सिंह व अंबरीष कुमार, दिव्यांश को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन मंत्री और कानूनी सलाहकर एमएस नवाज को बनाया गया है। यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने बताया कि यूनियन बनाने का मकसद सक्रिय पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता का उच्च स्तरीय मापदंड तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सक्रिय पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां पेश आ रही है। महामंत्री बसंत कुमार ने बताया कि रिपोर्टिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करने के साथ-साथ यूनियन नई तकनीक से सक्रिय पत्रकारों को रूबरू कराने का काम करेगी। साथ ही सक्रिय पत्रकारों के यूनियन में जोडने के लिए भी प्रयास करने पर जोर देने की बात कही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *