रूस में आयोजित किए जा रहे विश्व युवा महोत्सव के लिए भारत टीम का हिस्सा बनी उन्नति चौहान

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 29 फरवरी। सात मार्च से रूस में आयोजित किए जा रहे विश्व युवा महोत्सव में विभिन्न देशों के लगभग 20 हजार प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव में संयुक्त कार्य योजना के दौरान युवा विकास अवधारणा तैयार की जाएगी। महोत्सव में भारत के 360 प्रतिभागी टीम भारत के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। महोत्सव के लिए चुने गए 19 आई-टी स्पेशलिस्ट कंप्यूटर विज्ञान में, जिला बिजनौर, तहसील धामपुर, ब्लॉक बुरनपुर सियोहारा के ग्राम जयरामपुर से स्वर्गीय राजपाल सिंह की पौत्री उन्नति चौहान, जो राजस्थान के बनस्थली विद्यापीठ से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रही हैं, का चयन भी हुआ है।
उन्नति के मामा हरिद्वार निवासी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्नति फ्रेंच भाषा में डिप्लोमा कोर्स भी कर रही है। जिसके माध्यम से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। राहुल ने बताया कि उन्नति चैहान का टीम में चयन होने से उसके पिता सुरेंद्र सिंह चौहान व मां अलका चैहान बेहद खुश है कि उनकी बेटी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए इतने बड़े मंच पर जा रही है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और वह अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। उन्नति और उनके परिवार ने वनस्थली विद्यापीठ के उनके फ्रांसीसी मार्गदर्शक डा.मनीष रंजन व बनस्थली विद्यापीठ का आभार भी व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *