यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकापर्ण

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 05 मई। भागीरथी पर्यटक आवास गृह हरिद्वार का निर्माण उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की देखरेख में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण लिमिटेड देहरादून इकाई-2 द्वारा समय से पूर्ण किया गया जिसकी सिविल व विद्युत कार्यों की लागत 3570.96 लाख है। पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।

भवन सुन्दर एवं भव्य बनाया गया है जिसमें रेस्टोरेंट, कीचन के साथ-साथ 90 कमरे व सुइट, फुल एसी, पांच मंजिला भवन बनाया गया है। सभी सुविधाओं से युक्त है। पर्यटको को आकर्षक सुविधाएं मिल सकेगी। मां गंगा के दर्शन का लाभ भी पर्यटक ले सकेंगे। भवन का कुल क्षेत्रफल 7100 वर्गमीटर है। मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भवन की भव्यता व सुन्दरता की प्रशंसा की गयी। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार कार्य कर रही है। भवन में भागीरथी पर्यटक आवास गृह में लगी छायाचित्र हिन्दू धर्म की संस्कृति को दर्शाने वाले पर्यटकों को सकारात्मक संदेश भी देगी

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री सतपाल महाराज, पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री जयबीर सिंह, राज्यमंत्री लोक निर्माण कुंवर बृजेश सिंह, अपर मुख्य सचिव उ.प्र. अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश,प्रोजेक्ट मैनेजर यूपी राजकीय निर्माण निगम इंजीनियर दयाराम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *