उत्तराखण्ड वाल्मिकी स्वछकार संयुक्त मोर्चा ने की भगवत प्रसाद मकवाना को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने की मांग

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 21 मई। उत्तराखण्ड वाल्मिकी स्वछकार संयुक्त मोर्चा के संयोजक मण्डल के सदस्य प्रवीण तेशवर ने साथियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से खन्ना नगर स्थित उनके आवास पर मिलकर वाल्मीकि समाज के भगवत प्रसाद मकवाना को राज्यसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। प्रवीण तेश्वर ने कहा कि पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल समाप्त होने पर रिक्त हुई राज्यसभा सीट से समर्पित, निष्ठावान, शिक्षित कार्यकर्ता भगवत प्रसाद मकवाना को उम्मीदवार बनाया जाए। प्रवीण तेश्वर ने कहा कि हाल ही में सपन्न हुए विधान सभा चुनाव में वाल्मिकी समाज के किसी भी व्यक्ति को टिकट नही दिया गया

इसलिये बाल्मिकि समाज को राज्यसभा मे प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। मांग करने वालों में प्रवीण तेश्वर, सलेकचन्द, बलराम चुटैला, कुलदीप चंचल, लोकेश चौटाला, दीपक तेश्वर आदि शामिल रहे। संयोजक मण्डल के वरिष्ठ सदस्यों सुरेंद्र तेशवर, राजेन्द्र श्रमिक, प्रवीण तेशवर, सलेखचन्द चंचल आदि ने भी भगवत प्रसाद मकवाना को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *