भूखमरी की कगार पर खड़े चालक व मालिकों की मदद करे सरकार⪫ चोपड़ा

Haridwar News Politics
Spread the love

अमरीश

चालक मालिकों के संघर्ष में पूर्ण सहयोग करेगी आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन-डीएस मान

हरिद्वार, 9 जून। बीएचईएल सेक्टर 2 न्यू पंचपुरी मालिक कल्याण समिति के कार्यालय पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों की एक आम सभा आहूत की गई। आम सभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसो. के प्रदेश अध्यक्ष डीएस मान ने की। सभा का संचालन आदेश पंडित ने किया। सभी अध्यक्षांे व यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ आवाहन करते हुए उत्तराखंड के सभी वाहन स्वामी व चालकों की मांग को लेकर आंदोलन की रूप रेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

केंद्र व राज्य सरकार से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए उत्तराखंड परिवहन संघ ने संगठन का विस्तार करते हुए टैक्सी मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा, पंचपुरी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पवन अरोड़ा, आदेश पंडित, सुनील कुमार कड़च्छ, नावेज अंसारी, बलवीर सिंह, सम्राट आदेश चौहान को सम्मलित किया। इस अवसर पर सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चालकांे, मालिकों व वाहन स्वामियों की न्यायसंगत मांगो पर शीघ्र विचार कर निर्णय लिया जाना चाहिए ताकि उत्तराखंड राज्य में सभी परिवहन चालक व मालक अपनी जीविका संचालित कर सकें। आम सभा मे ऋषिकेश विक्रम ऑटो महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले राज्य के सभी छोटे-बड़े मोटर व्यवसायियों को संगठित किये जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एकजुटता के साथ सभी मोटर व्यवसायियों को संगठित करना हमारा लक्ष्य है।

उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी, कैब महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्य में परिवहन व्यवसायी भूखमरी की कगार पर खड़े हैं। ऐसे में राज्य सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर परिवहन नीति नियमावली में परिवर्तन कर आपदा प्रबंधन के तहत सभी चालको व मालिकों को राहत राशि देने के लिए निर्णय लेना चाहिए। सभा मे पंचपुरी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने कहा कि आगामी ऋषिकेश की उत्तराखंड परिवहन महासंघ की बैठक में रणनीति के साथ आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी और अपने अधिकारों के प्रति जन जागरण अभियान चलाकर सभी ऑटो रिक्शा यूनियन के चालको को और संगठित कर उत्तराखंड परिवहन महासंघ की ताकत को बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस नेता सुनील कुमार कड़च्छ ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण किए गए लाॅकडाउन की वजह से रोजगार बंद होने से परिवहन चालक व मालिकों को बेहद कठिन आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

विषम आर्थिक स्थिति से जल्द उबरने की उम्मीद भी दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द राहत उपायों की घोषणा करनी चाहिए। सभा की अध्यक्ष कर रहे ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसो. के प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह मान ने कहा कि ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसो. उत्तराखंड परिवहन महासंघ के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए आगे के संघर्षो में बढ़-चढ़ कर सहयोग करेगी। सामाजिक दूरी के साथ उत्तराखंड परिवहन महासंघ की आम सभा मे सम्मलित हुए मनोज ध्यानी, नवीन रौतेला, फेरु सगवानी, विजय पाल रावत, उमेश चौहान (मिंटू), संजीव कुमार, अमन, सुरेश राणा, पपन, राजकुमार, हरीश अरोड़ा, पंकज चौहान, प्रिंस लोहट, राजेश भट्ट, चंद्रकांत शर्मा, बंटी भाटिया, आजम अंसारी आदि ने भी परिवहन महासंघ की सभा को संबोधित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *