उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने दी शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 28 सितंबर। शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शबद कीर्तन का आयोजन भी किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार के चेयरमैन डा.संदीप कपूर व महामंत्री प्रदीप कालरा ने कहा कि शहीद भगत सिंह महान क्रांतिकारी थे। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अपना नाम भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखवाया।

संस्था के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार व कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला ने कहा कि महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। महिला मोर्चा पंजाबी महासभा की महामंत्री अनु कक्कड़ व संरक्षक विमल कुमार ने कहा शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेकर युवाओं को निस्वार्थ भावना से देश की सेवा करनी चाहिए। भगत सिंह जोन हरिद्वार के अध्यक्ष नागेश वर्मा व महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल ने कहा कि शहीद भगत सिंह देश की आजादी के महानायक थे।

हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और देश के विकास में योगदान देना चाहिए नमन करने वालों में विक्की तनेजा, रवि पाहवा, सरदार एचएस बबली, नारायण आहूजा, विकास गुलाटी, बृजमोहन खन्ना, सुभाष तनेजा, जतिन हांडा, मनोज खुराना, विजय अरोड़ा, राजीव बजाज, हरीश भाटिया, सुमित खन्ना, पार्षद पीएस गिल, एडवोकेट राजकुमार, सोनू पहावा, राजकुमार अरोड़ा, निखिल कतयाल, राहुल मेहता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *