उत्तराखण्ड में तीसरा विकल्प बनेगी आम आदमी पार्टी-मोहनिया

Politics
Spread the love

तीन माह में बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करेगी आप

हरिद्वार, 14 मार्च। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत के बाद आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में संगठन खड़ा करने की कवायद में जुट गयी है। दिल्ली के संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि तीन माह के भीतर पूरे उत्तराखण्ड में बूथ स्तर तक पार्टी संगठन खड़ा कर दिया जाएगा। प्रदेश की जनता आप को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जल्द ही आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में शुरू की गयी काम के आधार पर जनमत प्राप्त करने की वैकल्पिक राजनीति को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी इकलौता दल है, जिसने जनता से काम के आधार पर वोट मांगा।

पत्रकारों से वार्ता करते आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया

घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। जनता को बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं देने वाले दिल्ली के विकास माॅडल को उत्तराखण्ड में भी लागू किया जाएगा। उत्तराखण्ड की जनता भाजपा व कांग्रेस का विकल्प चाहती है। जिसे आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। जिस अवधारणा को लेकर प्रदेश की जनता ने अलग राज्य का गठन कराया उसे भी आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। एक प्रश्न के जवाब में मोहनिया ने कहा कि आम आदमी की विचारधारा है कि लोगों का जीवन बेहतर हो। उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का तीन साल का कार्यकाल बेहद खराब रहा है। सरकार के पास जनता को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। दिल्ली दंगों के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवान में कहा कि जांच चल रही है। दोषी चाहे किसी भी दल से जुड़ हो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। प्रैसवार्ता के दौरान यूकेडी नेता डीके पाल दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। दिनेश मोहनिया ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करायी। प्रैसवार्ता में जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी, प्रदेश संयोजक एसएस दलेर, चंद्रशेखर भट्ट सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

इसके पूर्व ज्वालापुर में एक बेंकट हाॅल में आयोजित बैठक में संजय मेहता, सुबोध बंसल, अनूप मेहता, संदीप मित्तल, निरूपाय भारद्वाज अंशुल गोयल, अंकित मेहता, रवि प्रजापति, सुधीर मेहता, अशोक अरोड़ा, अरविन्द मेहता, मुहम्मद शफी, शाहनवाज, निशांत गोयल, सनोवर अली, विपिन मित्तल, सुमित मेहता, प्रमोद गोयल, देवम मेहता आदि सहित कई व्यापारियों व समाजसेवियों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अनिल सती, यशपाल सिंह चैहान, अनिल कुमार, रघुवीर सिंह पंवार, रणधीर सिंह, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, सुरेश तनेजा, मनोज द्विवेदीक, वकील आजाद, अम्बरीश गिरी, राकेश कुमार, शाहीन अशरफ, ममता सिंह, अजनीश सिखोला, विकास, विशाल मित्तल, अंकित मेहता, युसूफ साबरी, तनवीर, जफर भारती, नूर प्रधान, मेहतराम अली, शिशुपाल सिंह नेगी, ओम प्रकाश मिश्रा, ब्रह्मपाल सिंह चैहान, शाह अब्बास, अकरम, अर्जुन सिंह भण्डारी, देवम मेहता, सुगंधा वर्मा, शाह अब्बास, भास्कर आनंद, दीपक भारद्वाज, नूर प्रधान आदि मौजूद रहे। 

फोटो नं.1-पत्रकारों से वार्ता करते आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *