श्री वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार महिला विंग की सदस्यों ने वितरित किए फल व जूस

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका


हरिद्वार, 21 जून। निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की महिला विंग की सदस्याओं ने संस्थापक अध्यक्ष शशि अग्रवाल के संयोजन में कोविड नियमों का पालन करते हुए डाम कोठी, अग्रसेन चौक आदि क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों व गरीब असहायों को बोतल बंद जूस और फलों का वितरण किया गया। इस दौरान कोरोना मृतकों की आत्मशांति के लिए गंगा में दूध अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

इस अवसर पर शशि अग्रवाल ने कहा कि निर्जला एकादशी के अवसर पर संस्था की और से प्रतिवर्ष छबील लगाकर जेठ की गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए ठण्डे शरबत का वितरण किया जाता था। लेकिन कोरोना नियमों की बाध्यता के चलते इस वर्ष बोतल बंद जूस व फलों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है। महामारी से पीड़ित कई लोगों की असमय ही मृत्यु भी हो गयी। कोरोना मृतकों की आत्मशांति के लिए गंगा का दुग्धाभिषेक प्रार्थना की गयी।

अध्यक्ष रीतू तायल व आरती अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए श्री वैश्य बुधु समाज की ओर से कोरोना काल में महामारी से पीड़ित लोगों व जरूरतमंदों की निरंतर मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने सामथर््य के अनुसार पीड़ितों व जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज सेवा कार्यो में सदैव ही आगे रहा है।

कोरोना की पहली लहर आने के बाद से ही श्री वैश्य बंधु समाज निरंतर जरूरतमंदों का सहयोग कर रहा है। संस्था के सदस्यों व समाज के लोगों के सहयोग से निरंतर सेवा कार्यो का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान पिंकी, ब्रजेश कंसल, मोनिका गर्ग, सीमा अग्रवाल, शैली गर्ग, उर्मिला अग्रवाल, डा.चंद्रमोहन कंसल, डा.अजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, निरवि मित्तल, विनित अग्रवाल, महावीर मित्तल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *