प्रवासियों की जांच में लाई जाये तेजी, बार्डर पर ही हो स्क्रीनिंग-सुनील अरोड़ा

Politics
Spread the love

कमल खड़का

मण्डी स्थल पर दी जाये सुविधाये

हरिद्वार, 15 जून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि अन्य प्रदेशों से लौट रहे प्रवासियों की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही शहर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से बेरोकटोक नागरिक राज्य में प्रवेश कर रहे है। लगातार धर्मनगरी में भी बाहरी राज्यों से लोगों का आगमन जारी है। स्वास्थ्य जांच न होने के कारण कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावनायें बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जिले के बार्डर पर प्रवेश करने वाले बाहरी राज्य के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जानी चाहिये।

स्वास्थ्य जांच के बाद ही जिले के अंदर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाये। अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग कार्य योजनायें बनाकर बाहर से आने वाले नागरिकों को चिन्हित कर स्वास्थ्य जांच को तेजी के साथ जनपद भर में किया जाना जरूरी है। स्थानीय लोगों को भी जागरूक नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्वों को निभाये जाने की आवश्यकता है। जो भी प्रवासी बाहर से शहर के अंदर प्रवेश कर रहा है। उसकी जानकारी लोगों को स्वयं ही प्रशासन को देनी चाहिये।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप कर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की जानकारियों को सांझा करे। सुनील अरोडा़ ने जिला प्रशासन से यह भी मांग की कि सब्जी मण्डी स्थल पर भीड़ भाड़ व बाहरी क्षेत्रों से आ रहे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। उसको लेकर मण्डी प्रशासन को अन्य स्थानों पर फल सब्जी बेचने की अनुमति प्रदान करनी चाहिये। जिससे मण्डी स्थल पर शहर व किसानों की भीड़ न जुटे व्यापारियों को भी एक दूसरे से भयभीत न होना पड़े।

उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी के निकट ही ट्रांसपोर्ट नगर है। उस स्थान पर किसानों को सब्जी बेचने का स्थान उपलब्ध कराना चाहिये। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को कार्य योजना तैयार करने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर वृहद स्तर पर सेनेटाईजिंग अभियान समस्त क्षेत्र में किये जाये। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग बार्डर पर ही की जाये जिससे अन्य लोगों को किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *