पूर्व मेयर मनोज गर्ग व समाजसेवी संजय अग्रवाल को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

Politics
Spread the love

कमल खड़का

कोरोना योद्धा देश की शान- अशोक अग्रवाल 

हरिद्वार 15 जून। श्री वैश्य बन्धु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण की जंग में योद्धाओं की तरह साथ दे रहे नागरिकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए सम्मानित करने का क्रम लगातार किया जा रहा है। समाज की ओर से पूर्व मेयर मनोज गर्ग व समाजसेवी संजय अग्रवाल को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धा का सम्मान देते हुए उत्साहवर्द्धन करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मेयर मनोज गर्ग व समाजसेवी संजय अग्रवाल कोरोना के इस संक्रमण काल में संस्था के सदस्यों के साथ लगातार समाज सेवा में अपना योगदान देते चले आ रहे है।

लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम इनके द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में धैर्य बनाये रहने की आवश्यकता है। आपसी जागरूकता से ही इस महामारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर मनोज गर्ग व संजय अग्रवाल लगातार अपने क्षेत्रों में श्री वैश्य बन्धु समाज के साथ जरूरतमंदों की आवश्कताओं को भी लगातार पूरा करने में अपना योगदान दे रहे है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि गरीब असहाय निर्धन परिवारों की मदद करने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। संरक्षक आरपी अग्रवाल व विनित अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सक सफाईकर्मी, जनप्रतिनिधि पुलिस प्रशासन आमजनमानस को अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है। बिना डरे लोगों की निस्वार्थ सेवाभाव से मदद करना उत्कृष्ट श्रेणी में आता है। ऐसे लोगों का सम्मान किया जाना जरूरी है।

पूर्व मेयर मनोज गर्ग सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाते चले आ रहे है। अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यो से प्रेरणा मिलती है। वैश्य बन्धु समाज के सदस्य कोरोना काल में भी सेवा के क्षेत्र में दिन रात लगे रहे। प्रवासी मजदूरों को मदद करने का काम भी किया गया। अपने प्रदेशों की ओर लौट रहे प्रवासियों को खाना भी उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि देश दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। सभी को जागरूक नागरिक बनकर राष्ट्र सेवा में समर्पित रहकर कार्य करना चाहिये। इस अवसर पर महावीर मित्तल, जयभगवान गुप्ता, विनित अग्रवाल, डा.अजय अग्रवाल, आशु गुप्ता, एसके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

————————– 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *