विडियो :-साइबर सेल ने बरामद किए 353 मोबाइल फोन

Crime
Spread the love

तनवीर


आईजी करण सिंह नगन्याल व एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बरामद फोन मालिकों को सौंपे
हरिद्वार, 5 दिसम्बर। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 55 लाख रुपए कीमत के 353 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसमें से कई मोबाईल फोन विभिन्न राज्यो से हरिद्वार आये तीर्थ यात्रियों के हैं। जबकि कुछ मोबाइल फोन स्थानीय निवासियों के हैं।

अभियान के तहत साईबर सेल टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए जनपद के समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर सर्विलांस व अन्य माध्यमों से प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाइल फोन को हरिद्वार मंगाया। बरामद किए गए मोबाइल फोन जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का सफर कर चुके थे।

साइबर सेल टीम अब तक 1 करोड़ 61 लाख रूपए के 1376 फोन बरामद कर चुकी है। सीसीआर भवन स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने आमजन एवं यात्रियों के खोए हुए विभिन्न कंपनियों के 353 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। इस दौरान आईजी करणसिंह नगन्याल ने पुलिस व साइबर सेल टीम को बधाई देते हुए कहा कि अलग-अलग राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल फोन बरामद करना टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी अंजान मोबाइल फोन अथवा इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर उसे तत्काल उसके स्वामी अथवा नजदीकी थाने के सुपुर्द कर जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभाएं। मोबाइल फोन बरामद करने वाली साइबर सेल टीम में प्रभारी निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली, कांस्टेबल विवेक यादव, शक्ति गोसांई, योगेश कैंथोला, अरूण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *