विधानसभा के सेमिफाईनल पंचायत चुनाव से भाजपा बार बार क्यों भाग रही है-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, अक्टूबर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही पंचायतों में महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी दिए जाने वाले पचास प्रतिशत आरक्षण की तर्ज पर विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी ओबीसी व महिलाओं को आरक्षण देने की मांग की तथा पंचायतों की तर्ज पर विधानसभा व लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक तथा एक बच्चे की बाध्यता लागू करने की मांग भी की।

राव आफाक अली ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हार के डर से उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद में पंचायत चुनाव कराने से कतरा रही है। चुनाव टालने के लिए तरह तरह के बहाने बनाकर अध्यादेश लाया गया है। जबकि पंचायतों का चुनाव अपने ही ग्रामवासी आपस में जनसंपर्क करते हैं। जिससे कोरोना जैसी बीमारी लगने की कोई संभावना नहीं है। जबकि विधानसभा या लोकसभा चुनाव की मीटींग व रैलियों में बाहरी लोगों की संख्या ज्यादा होती है। जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा बना रहता है।

राव आफाक अली ने कहा कि कोरोना का भय प्रदर्शित कर उत्तराखण्ड सरकार पंचायत चुनाव कराने में तो बहानेबाजी कर रही है। लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां कर रही है। जबकि सत्तादल के विधायकों में अफरातफरी का माहौल है। किसानों, गरीबों, मजदूरों, युवा, बेरोजगारों की नाराजगी को देखते हुए विधायक भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं। क्योंकि क्षेत्रों में जाने पर किसानों व बेरोजगारों व महिलाओं का भय सता रहा है। कहीं वो हमें घेर कर सवाल ना खड़े कर दें। क्योंकि हरीश रावत की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो जिनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित तमाम पर्वतीय क्षेत्रों में जो विकास की गंगा बहायी थी, उसे भाजपा सरकार ने अवरूद्ध कर दिया है।

हरीश रावत सरकार ने चौदह प्रकार की पेंशन लागू कर समाज के प्रत्येक वंचित तबके को लाभ देने की शुरूआत की थी। जिसके तहत एक हजार रूपए महीना पेंशन दी जा रही थी। जिसे आगे चलकर दो हजार रूपए प्रतिमाह करने की घोषणा की थी। जिसमें परिवार पति, पत्नि सहित तीन-तीन, चार-चार लोग लाभ ले रहे थे। परंतु भाजपा सरकार ने परिवार में एक ही व्यक्ति की पेशन रखते हुए बाकी सबकी पेंशन बंद कर दी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में संगठन बहुत तेजी से जनसमस्याओं को लेकर जनसेवा में जुट गया है। गोदियाल जी के संघर्षशील व्यक्तित्व व हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। तमाम तरह की मीडिया व अन्य एजेंसियों द्वारा जो सर्वे निकलकर सामने आ रहे हैं। उसमें कांग्रेस नेताओं की लिस्ट में एक ही नाम सामने आता है जो भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान व पूर्व नेतृत्व पर भारी है। इसलिए भाजपा विधायकों में बौखलाहट है और वो पंचायत चुनाव से भाग रही है। क्योंकि पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव का सेमीफाईनल है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आबाद अल्वी, राव शाहबाज अली एडवोकेट, दिलशाद खान, बुला चैधरी, राव कासिफ, शहजाद खान आदि मौजदू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *