विधायक आदेश चौहान ने दी अंबेडकर जयंती की बधाई

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 14 अप्रैल। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर पर डा.भीमराव अंबेडकर विकास समिति ने जगजीतपुर अंबेडकर पार्क में कोविड-19  के दृष्टिगत एक दूसरे से उचित दूरी बना कर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर उनके जन्मदिवस पर माल्यार्पण कर बाबा साहब द्वारा किए गए गरीब कमजोर वर्ग के उत्थान व हर वर्ग को उचित स्थान के साथ समाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 129वें जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि देश भर में जिस प्रकार से कोरोना महामारी का प्रकोप हो रहा है।

उसमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी अपना पूरा पूरा योगदान दे रहे हैं। इनके साथ साथ सभी उत्तराखंड वासी और संस्थाएं कोरोना महामारी महामारी के वारियर्स बने हुए हैं। आपको भी इनके जज्बे को सेल्यूट करना चाहिए। इस मौके पर रविदास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत देश में सभी स्वस्थ रहे और कोरोना संक्रमण से बचे रहें। उस लक्ष्य की पूर्ति के लिए 3 मई तक का लॉकडाउन का समय बढ़ाये जाने का हम सब समर्थन करते हैं।

साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर इस कोरोना जंग की जीत में दोहराता रहेंगे। इस अवसर पर वार्ड नंबर 57 के पार्षद एडवोकेट मनोज प्रालिया ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता रहा है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सादगी के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस मनाया गया। बाबा साहब द्वारा समाज को नई रोशनी के साथ शिक्षित करने के लिए जो पहल की गई थी। उसको आगे बढ़ाना हमारा धर्म कर्म है। इस मौके पर विपिन शर्मा, नागेंद्र राणा, अमित वालिया, गौरव रसिक, सचिन, मोहित प्रालिया, उमेश बर्मन आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *