महिलाओं ने विधायक को बतायी समस्याएं

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 30 अगस्त। ग्राम झिंडियांन ग्रंट की महिलाओं और सुल्तानपुर माजरी स्थित शक्ति नगर कॉलोनी के निवासियों ने विधायक रवि बहादुर को समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान कराने की मांग की। महिलाओं ने विधायक को बताया कि गांव में नाली, सड़क नहीं होने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि गांव में सबसे अधिक पानी की समस्या है।

नल नहीं होने से दूर दराज से पानी लेकर आना पड़ता है। जो हैंडपंप लगे हैं उनमें से अधिकतर खराब हैं। पिछले विधायक को कई बार समस्याएं बतायी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। महिलाओं ने बताया कि गांव में कुछ बहुत ही गरीब परिवार हैं। जिनके पास मकान तक नहीं हैं। यदि सरकार से आर्थिक मदद मिल जाए तो उनकी स्थिति कुछ हद तक ठीक हो जाएगी। गांव में पथ प्रकाश व्यवस्था की स्थिति भी खराब है। कहीं पर खंबे हैं तो लाइट नहीं है।

शक्ति नगर के लोगों ने बताया कि जब से कॉलोनी बनी है तभी से समस्याओं से जूझ रहे हैं। पानी की निकासी नहीं होने से सारा दूषित पानी खाली प्लॉट में जाता है। जिससे क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। पथ प्रकाश व्यवस्था भी खराब है। गलियों में अंधेरा रहता है। उन्होंने बताया कि कभी कोई विधायक या जन प्रतिनिधि कॉलोनी में नहीं आया।

इस अवसर पर शाहिस्ता, अजमीरा, रिजमा, खातून, गुलशदा, मोमिना, सन्नो, जुमशेदा, ताहिरा, सीमा चैरसिया, कविता, मेहरूना, नसरीन, खुशनुमा, अनिता, अन्नू, जिशान, बबीता, टीनू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *