विधायक रवि बहादुर ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 18 दिसम्बर। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हजारा ग्रांट में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत होती है। हार से कभी मायूस नहीं होना चाहिए। बल्कि अपनी कमी का सुधार करना चाहिए। पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए। युवा किसी भी खेल से अपना कैरियर बना सकते हैं।

कई युवाओं ने खेल से अपने समाज और देश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के लिए शासन से स्टेडियम की मांग करेंगे। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिले। टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य अमजद अली ने बताया कि 18 दिसंबर से 18 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले की 32 टीम हजारा ग्रांट, सलेमपुर, बोंगला, बोडाहेडी, औरंगाबाद, कोटा मुरादनगर, तेलीवाला, दौलतपुर, धनपुरा, बढ़ेडी, कलियर, मेवड, रसूलपुर, लाल वाला, बंदरजूड, आसफनगर, टांडा, इनायतपुर, इब्राहिमपुर आदि प्रतिभाग कर रही है। रविवार को सलेमपुर और बोंगला के बीच खेले गए पहले मैच में सलेमपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 122 रन बनाए। जवाब में बोंगला की टीम ने 10 ओवर में सात विकट खोकर जीत हासिल कर ली।

इस अवसर पर रविंद्र कौर राठौर, प्रधान बुदू हसन, आमिर खान, गोल्डी, नौशाद, रवि, मोनू, रहमान, नजम, अहसान, दानिश, बिहारी लाल, आजाद, मोहम्मद रावत, गुड्डू, शेरू, अरमान, विक्की, बिट्टू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *