रजवाहे का पानी बंद करने पर विधायक रवि बहादुर ने दी आंदोलन की चेतावनी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 14 फरवरी। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने सिंचाई विभाग द्वारा रहवाहे का पानी बंद करने पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। सिंचाई विभाग किसानों को पानी नहीं दे रहा। जिसके कारण फसलें सूख रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को जल्द ही पानी नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।

रजवाहों का पानी बंद करके सिचाई विभाग किसानों को परेशान करना बंद करे। उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड सिंचाई विभाग के झगड़े में किसान पिस रहे हैं। किसानों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसाया जा रहा है। सिंचाई विभाग जल्द से जल्द खेतों की सिंचाई के लिए पानी दे, वरना आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे। ग्राम रोहालकी के बीडीसी सदस्य तनुज चौहान ने बताया कि एक सप्ताह पानी बंद है। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से किसान बहुत परेशान हैं। अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही।

बोंग्ला ग्राम प्रधान नीरज चैहान, सुभाषगढ़ प्रधान अपर्णा भार्गव, अहमदपुर ग्रांट प्रधान प्रतिनिधी गुरमीत सिंह, गौरव शर्मा, प्रेम कीर्ति, विनीत, अवनीश आदि ने कहा कि सरकार किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है। पानी नहीं मिलने से खेतों में लगायी गयी गेहूं और गन्ने की फसल की सिंचाई नहीं हो रही है। पशुओं के लिए खेतों में चारा भी उगाना है। पानी नहीं होने से खेत सूख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *