लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन मे स्थापित करने को लेकर बैठक का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 12 नवंबर। लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा रुड़की, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सभागार में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने की, संचालन अपर नगर आयुक्त तनवीर सिंह मालवा ने किया।

बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना व राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार पूर्व से चिन्हित तीन वेंडिंग जॉन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्थापित करना व चित्रा सिनेमा के सामने खोखा धारकों को भी वेंडिंग जोन में समाहित करना, रोड़ी बेलवाला से हटाए गए रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को पुनः घाटों पर स्थापित करना व रेडी पटरी से संबंधित लघु व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने टाउन वेडिंग कमेटी के सम्मुख अपने रचनात्मक सुझाव के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।

टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया तीन चिन्हित स्मार्ट वेंडिंग जॉन में से एक वेंडिंग जॉन चंडी घाट मार्ग बेलवाला 50 क्षमता के साथ तैयार करने को लेकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के अनुबंध की प्रक्रिया 2 सप्ताह में पूरी करने का भी निर्णय लिया। इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 15 वेंडिंग जॉन पूर्व से प्रस्तावित है, कुंभ मेला आयोजन से पूर्व 15 के 15 वेंडिंग जॉन में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को और गतिमान किया जाएगा।

उन्होंने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में टाउन वेंडिंग कमेटी के सुझाव पर जो नगर निगम से जुड़े हैं उन क्षेत्रों में भी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सर्वे करा कर प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा राज्य फेरी नीति नियमावली, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को रोजगार चिन्हित स्थानों पर ही नगर निगम प्रशासन द्वारा मान्यता प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि रेड़ी पटरी का लघु व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपना स्वरोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

उन्होंने यह भी कहा टाउन वेंडिंग कमेटी की सिफारिश पर कुंभ मेला प्रशासन को रोड़ी बेलवाला व घाटों पर फूल-माला, बिंदी, चूड़ी बेचने वाले (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन में स्थापित किए जाने की प्रक्रिया को भी किया जाना चाहिए। टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में सम्मलित हुए पुलिस प्रशासन की और से सीओ सदर यातायात संजय विश्नोई, कर अध्यक्ष राहुल केन्थोरा, लिपिक वेदपाल सिंह, ईई दिनेश उनियाल, सिटी मेंशन से रकित रमोला, लीड बैंक प्रबंधक संजय संत, सिंचाई विभाग ऐई एसपी सिंह, रेडी पटरी वालो के प्रतिनिधियों में विमल वार्षनिये, तस्लीम अहमद, कमल कुमार, नरेश कुमार (मोनू), कुमारी पिंकी ठाकुर, सुमन गुप्ता, आशा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के उपरांत भारी तादात में विकास प्राधिकरण के प्रांगण में लघु व्यापारियों का जमावड़ा लगा रहा लघु व्यापारियों के बीच आकर नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने रोडिबेलवाला से हटाए गए लघु व्यापारियों को आश्वासित किया कि शीघ्र ही मेला प्रशासन से रोडिबेलवाला सम्बंधित वेंडिंग जॉन व अन्य समस्याओं के निदान के लिए विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *