व्यापारियों ने जिला अधिकारी से की समस्याओं का समाधान करने की मांग

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 4 मार्च। प्रदेश व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व मे जिला अधिकारी सी.रविशंकर से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने मांगों के संबंध में जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। जिला अधिकारी ने सभी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। जिला अधिकारी से वार्ता करते हुए संजीव चैधरी ने कहा की हरिद्वार में जाम एक बड़ी समस्या है और मेले के दिनो में यह और बढ़ जाती है। इसलिए हरिद्वार में कई जगह मल्टी पार्किंग बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर मे पार्किंग और सुलभ शौचलाय की बहुत जरूरत है। जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा की आरटीओ ऑफिस के पास जो अंडर पास बनाया जा रहा है वो पिलर पर बनाया जाए। जिस क्षेत्र में अंडरपास बनाया जा रहा है। वो डूब एरिया है यदि दीवार पर अंडरपास बनाया गया तो पूरा एरिया बरसात में डूब जाएगा। संरक्षक प्रदीप चैधरी व राकेश बजरंगी ने कहा की नगर पालिका शिवालिंक नगर द्वारा व्यापारियों पर थोपे गए लाइसेंस शुल्क को वापस लिया जाए। उन्होंने बताया कि अन्य नगर निगम या पालिकाओं में लाईसेंस शुल्क नहीं लिया जा रहा है। व्यापारियों ने उत्तरी हरिद्वार मे 50 बेड का अस्पताल बनाने की मांग भी की। जिला अधिकारी से मुलाकात करने वालों में नीरज सिंघल, मनोज सिंघल, मुकेश भार्गव, सुरेश ठाकुर, तेज प्रकाश साहू, सुरेश भाटिया, सुधीश,राजीव तुमबड़ीया, आदेश मारवाड़ी, मास्टर सतीश शर्मा, राम अरोरा, जतिन, विशाल मूर्ति भट्ट, गौरव मेहता, सुभाष वर्मा, जगदीश पवार, समीर, अजय अरोरा, प्रवीण जिन्दल आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *