व्यापारियों ने की समस्याओं का समाधान करने की मांग

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 16 जून। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह से मुलाकात कर शहर में खस्ताहाल सड़कों, गड्ढों, गली गली हो रहे कार्यो में लापरवाही से शहर वासियो को हो रही भारी परेशानी से अवगत करवाते हुए पत्र सौपा। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि पूरे शहर में इस समय तमाम गली मोहल्लो व मुख्य मार्गो सहित सभी जगह भूमिगत बिजली लाइन, गैस पाइप लाईन, सीवर व पेयजल लाइन बिछाने के कार्य चल रहे हैं। लेकिन भारी लापरवाही ओर अनियमित तरीके से हो रहे कार्यो से जनता को परेशानी हो रही है।

जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो गया है, उन स्थानों से ना तो मिट्टी उठायी जा रही है और ना ही मरम्मत की जा रही है। जिसकी वजह से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। पहले से खुदी पड़ी सड़क को मरम्मत किये बिना ही दूसरी सड़को को खोदा जा रहा है। जिससे आवाजाही में जनता को परेशानी हो रही है। हरिद्वार ज्वालापुर मुख्य मार्ग, अपर रोड पर बिना किसी मानक के सड़को पर बाक्स लगाए जा रहे है। जिससे सड़कें संकरी हो रही हैं। धीमी गति से ओर लापरवाही से हो रहे कार्यो की वजह से व्यापारी परेशान हैं। जरा सी बारिश में कीचड़ ओर पानी भरने से दिक्कतें हो रही हैं। बरसात भी शुरू होने वाली है।

जिससे समस्या और गंभीर हो सकती है। पानी की लाइनों के टूटने की वजह से पेयजल आपूर्ति की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 12 इंच के स्थान पर आठ इंच की सीवर लाईन बिछायी जा रही है। जबकि आठ इंच की सीवर लाईन पहले से ही बिछी हुई हैं। क्षतिग्रस्त व गड्ढों से युक्त सड़कों पर व्यापारी व आमजन चोटिल हो रहे हैं। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। व्यापारियों ने मांग की कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए।  प्रतिनिधि मण्डल में नाथीराम सैनी, जितेंद्र चैरसिया, तरुण व्यास, राजेश सुखीजा, मनोज कुमार आदित्य, पंकज माटा, दीपक पांडेय आदि शामिल रहे। 

फोटो नं.4-अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह से मुलाकात करते सुनील सेठी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *