वार्डो में बैठक कर जनसमस्याएं सुनेंगे मेयर प्रतिनिधि

Politics
Spread the love

कमल खडका

जनसमस्याओ का हल करेगी मेयर-संगम शर्मा 

हरिद्वार, 26 अगस्त। कृष्णा नगर स्थित मेयर कार्यालय पर आयोजित मेयर प्रतिनिधियों की बैठक में सफाई, बिजली, पानी, सड़क व डेंगू की रोकथाम को लेकर चर्चा की गयी। चर्चा के उपरांत बैठक में उपस्थित मेयर प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि सभी वार्डो में जनसमस्याओं का निराकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि बलराम कड़क की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अशोक शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में बैठक का आयोजन कर समस्त प्रतिनिधि अपने अपने वार्ड में जनता की समस्याओं को सुने और उन्हें मेयर तक पहुंचाए। जनता प्रदेश सरकार के कार्यों से बहुत नाराज है।

नीतू बिष्ट और संतोष पाण्डेय ने कहा कि शहर की तमाम गलीयों को खोदड़कर छोड़ दिया गया है। लेकिन गड्ढों को भरा नहीं जा रहा। जिसके कारण लोगो का चलना भी मुश्किल हो गया है। शिकायत करने पर अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। जल्द ही संबंधित विभागों के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। प्रेम शर्मा और संगम शर्मा ने कहा कि मेयर को कार्य नहीं करने दिया जा रहा। जनता में मेयर के प्रति विश्वास बढ़ रहा है जिससे बीजेपी नेता और पार्षद बौखलाए हुए हैं।

बीजेपी पार्षद मेयर को बदनाम कर रहे। मेयर के कार्यों में भी बीजेपी पार्षद दखल देते हैं। संगम शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव मे अधिकारी जनता के हित के कार्यो की भी अंदेखी कर रहे है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांगो पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। मात्र मेयर अनिता शर्मा को बदनाम करने की नियत से बयान बाजी की जा रही है।

समस्त प्रतिनिधि जनहित कार्यों द्वारा बीजेपी को जवाब देंगे। बैठक में देवेश गौतम, बृजमोहन बडथ्वाल, नरेश सेमवाल, गौरव शर्मा, सनी कुमार, मनोज जाटव, नीटू शर्मा, विजय ठाकुर, सुमित भाटिया, वसीम सलमानी, आर्यन राठौड़, विजय ठाकुर, सुनील कुमार, विक्की कोरी, जगदीप असवाल, अमित राजपूत, महेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *