विडियो :-नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के जन्म दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गंगा का दुग्धाभिषेक

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 8 जनवरी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के 73वें जन्म दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकित वालिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक कर यशपाल आर्य की दीघार्यू और जोशीमठ के आपदा प्रभावितों की कुशलता की कामना की। इस दौरान ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तल भुल्लर, भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंचौचैहान, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पांडेय, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, तीर्थपाल रवि, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चैधरी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अनुभवी नेता हैं। उनके मार्गदर्शन में युवा कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। रवि बहादुर ने कहा कि जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों को सरकार ने चार हजार रूपए प्रतिमाह देने की घोषणा की है। जो कि बेहद कम है। इस राशि को बढ़ाया जाए। जिससे प्रभावितों को राहत मिल सके। रकित वालिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शीर्ष पदों पर रहकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की है। उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी।

आने वाले निकाय व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस शानदार जीत हासिल करेगी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भाजपा सरकार ने नियम कानूनों को ताक पर रखकर बड़े प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का काम किया। जिसका खामियाजा जोशीमठ की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अभी भी उत्तराखंड में कई जगह ऐसी है। जहां आपदाएं आ सकती हैं। इसलिए सरकार को ऐसे प्रोजेक्ट बंद कर देने चाहिए।

श्रमिक नेता राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि यशपाल आर्य के अनुभव का लाभ पार्टी कार्यकर्ताओं को मिल रहा है। जनता भाजपा की नीतियों से निराश हो चुकी हैं। आने वाले चुनावों में कांग्रेस की जीत निश्चित है। नरेश सेमवाल, विमल सैनी, अमित नौटियाल, रचित अग्रवाल, सोनू, पंकज कुमार, कैश खुराना, नितिन तेश्वर आदि ने भी यशपाल आर्य को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *