युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए सांसद निशंक की गुमशुदगी के पोस्टर

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 16 जून। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक के लापता होने का आरोप लगाते हुए गुमशुदा की तलाश के पोस्टर जगह जगह लगाए। प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में ज्वालापुर स्थित जिला युवा कांग्रेस कार्यालय से शुरू करते हुए कार्यकर्ताओं ने आर्यनगर, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कैम्प कार्यालय से चंद्राचार्य चैक तक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जनता से सांसद के बारे में पूछते हुए पोस्टर चिपकाए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि कोरोना महामारी के समय सांसद को जनता के बीच होना चाहिए। लेकिन सांसद गायब हैं।

जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि सांसद के कैम्प कार्यालय भी महीनों से नहीं खुला है। कार्यालय  में भी तालों को जंग लग गया है। सांसद जनता की सुध नहीं ले रहे। विधानसभा अध्यक्ष नितिन तेश्वर और तनवीर कुरैशी ने कहा कि इस आपदा में सांसद अपनी कविता और किताबो का विमोचन कर रहे हैं, लेकिन अपनी जनता की कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इस अवसर पर अनिल भास्कर और हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि सांसद अज्ञातवास में चले गए हैं। अब उनको ना पहाड़ की चिंता है ना देश की चिंता है। जनसमस्याओं पर ध्यान देने के बजाए सांसद अपनी राजनीति चमकाने के लिए कविताए लिख रहे है।

इस दौरान नीतू बिष्ट, जितेंद सिंह, कैश खुराना, धीरज शर्मा, अमित चंचल, शिवम गिरी, रोहित महरा, अमरप्रीत, नासिर गौड़, शनवाज कुरैशी, इरफान भट्टी ,शिवम खुराना, राजा, राकेश, जगदीप असवाल, अमनदीप सिंह, राहुल पंत, नावेज अंसारी, वसीम सलमानी, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *