आॅल इंडिया जनरल इंश्योरेंस एंप्लाइज एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के सम्मेलन में

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

कर्मचारियों की समस्यो के समाधान को ज्ञापन सौंपा
हरिद्वार, 1 अगस्त। ऑल इंडिया जनरल इंश्योरेंस एंप्लाइज एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन कोड-56 के उत्तराखंड रीजन के जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार श्रमिक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन के चेयरमैन दिलीप पवार के आह्वान पर संगठन की मध्य प्रदेश यूनिट द्वारा भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि संसदीय बोर्ड कमेटी नई दिल्ल्ी के चेयरमैन डा.कृति भाई सोलंकी, विशिष्ट अतिथि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अंजन डे, एसोसिएशन के चेयरमैन दिलीप पवार ऑल इंडिया अध्यक्ष नागराज, जनरल सेक्रेटरी अनिल सोनेवाने, नार्दन जॉन के अध्यक्ष जितेंद्र बालगोहर, जनरल सेक्रेटरी सज्जन कुमार, वेस्ट जोन जनरल सेक्रेटरी सोपान पवार, पूर्वी क्षेत्र के जनरल सेक्रेटरी सुनील विश्वास, भोपाल यूनिट के जनरल सेक्रेटरी मनोज बाथम, एडिशनल जनरल सेक्रेटरी महावीर, राजेंद्र कुमार एडवाइजर, उत्तराखंड के जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार श्रमिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता मदन लाल, अमन कुमार सहित देश भर से छह सौ से अधिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।

सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा कर एक ज्ञापन पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन को सौंपा गया। ज्ञापन में चारों जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारियों के वेज रिवीजन, अधिकारियों की पदोन्नति में आरक्षण तुरंत लागू कराने, जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का निजीकरण नहीं करने, निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करने, चेक ऑफ क्वालिफाइड एसोसिएशन कोड नंबर 56 को भी पॉलिसी मैटर वेज रिवीजन आदि बैठकों में ट्रेड यूनियन की भांति दर्जा देकर बैठक में आमंत्रित किए जाने आदि बिन्दु मुख्य रूप से शामिल किए गए हैं।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए डा.कृति भाई सोलंकी कहा कि बाबा साहब के बनाए गए संविधान के अनुसार यह कर्मचारियों को अपनी बात कहने का मौलिक अधिकार दिया गया है। कर्मचारियों की महत्वपूर्ण समस्याओं पर सरकार से विस्तार पूर्वक चर्चा कर जल्द से जल्द समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। संसदीय समिति अनुसूचित जाति जनजाति के कल्याण हेतु ही भारत सरकार द्वारा बनाई गई है। कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। एसोसिएशन के चेयरमैन दिलीप पवार ने कहां कि जनरल इंश्योरेंस कंपनी संस्थानों में एससी एसटी के लोग निष्ठा पूर्वक लगन से कार्य करते हुए कंपनियों के विकास में योगदान कर रहे हैं। लेकिन इस वर्ग के कर्मचारियों के साथ दोहरी नीति अपना कर भेदभाव किया जाता है।

इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों से एकजुट होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन एससी एसटी के साथ सामान्य वर्ग कर्मचारियों के अधिकारों के लिए भी संघर्ष करता है। ऑल इंडिया अध्यक्ष नागराज द्वारा ऑल इंडिया बॉडी का चुनाव कराने की घोषणा करते हुए सर्वसम्मति से सहमति बनाकर चुनाव कराने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *