पीएसी रोड़ व्यापार मण्डल का गठन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे व्यापारी-चौधरी

हरिद्वार, 12 अगस्त। प्रदेश व्यापार मण्डल की पीएसी रोड़ इकाई का गठन किया गया है। नवगठित व्यापार मण्डल में वीरेंद्र शर्मा अध्यक्ष, लोकेश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, उमेश ठाकुर महामंत्री, भारत भूषण कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि विशाल शर्मा व अनिल शर्मा उपाध्यक्ष, वीरेंद्र रावत व संदीप कुमार सचिव, वासुदेव संगठन मंत्री, हिमांशु जगुड़ी मीडिया प्रभारी तथा आसिफ, राजकुमार त्यागी व नवनीत पाल को प्रचार सचिव मनोनीत किया गया है।

साथ ही रानीपुर विधान सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मनोज गोतम को संरक्षक व मुकेशा गौतम को महामंत्री मनोनीत किया है। इस अवसर पर व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि बार बार मांग करने के बावजूद सरकार ने अभी तक व्यापारियों को कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं करायी है। ना ही बिजली, पानी व स्कूल फीस माफ की गई है।

व्यापारी सरकार से लगातार यात्रा खोले जाने की भी मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार कुछ करने को तैयार नही है। ऐसे में व्यापारी आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर हो रहे हैं। चैधरी ने कहा कि यदि व्यापारियों की मांगो पर जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश व्यापार मण्डल सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा। मुख्य अतिथी विधायक आदेश चैहान ने कहा कि व्यापारियों की मांगों को सरकार के समक्ष रख समाधान कराया जाएगा।

जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप व विधान सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द यात्रा खोली जाए और बंदी के दिन बाजारों को सेनेटाइज कराया जाए। अन्यथा बंदी को वापस लिया जाए। इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढ़ा,मास्टर सतीश शर्मा, संगठन मंत्री राजीव शर्मा, गौरव मेहता,विभास सिन्हा, मोहित चैधरी, सरदार कोमल सिंह, अशोक उपाध्याय, ऋषभ शर्मा, शुभम व अंकित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *