शिक्षा के क्षेत्र में आर्य समाज का विशेष योगदान- स्वामी यतिस्वरानंद

Politics
Spread the love

कमल खडका


कटारपुर में रखी गयी डीपीएस फेरूपुर की नींव
हरिद्वार 11 अक्टूबर। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्मदिवस के अवसर पर कटारपुर में डीपीएस की नींव रखी गई। भूमि पूजन में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के ग्रामीण विकास गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने भाग लिया। भूमि पूजन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद महाराज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डीपीएस की शाखा खुलने से क्षेत्र का शैक्षिक विकास होगा और विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य को संस्कारवान और सभ्य बनाती है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और आर्य समाज का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने आजादी से पहले हरिद्वार तीर्थ नगरी में उच्च शिक्षा के लिए गुरुकुल की स्थापना की थी। उन्होंने डीपीएस प्रबंधन तंत्र के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उच्च कीर्तिमान स्थापित करेगा। डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डा.अनुपम जनता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डीपीएस के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को लाभ होगा।

डीपीएस फेरूपुर सोसाइटी के चेयरमैन डा.राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के शैक्षिक विकास को गति देने के लिए डीपीएस शाखा की स्थापना का निर्णय लिया गया। सोसायटी के सचिव अशोक त्रिपाठी ने बताया कि 30 बीघा भूमि पर स्थापित किए जा रहे विद्यालय में 2022 में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, योजना आयोग के पूर्व सदस्य दर्जा धारी मंत्री रहे विमल कुमार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पर्यावरणविज्ञान विभाग के पूर्व प्रोफेसर डा.दिनेश चंद्र भट्ट लक्सर से आए शिक्षाविद नगर पालिका के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार मिश्रा, प्रेम त्रिपाठी, संजय आर्य, धनपुरा के प्रधान दिलीप कुमार, मोल्हड़ सिंह राणा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, ज्योतिषाचार्य डा.प्रतीक मिश्र पुरी, पंडित मनोज त्रिपाठी, समाजसेवी मनोज खन्ना आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्वेतांक त्रिपाठी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *