सीआईएसएफ द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 12 जुलाई। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार देश के विभिन्न भागों में स्थित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के परिसरों में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बीएचईएल स्थित केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट द्वारा परिसर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी, बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका रश्मि गुलाटी तथा कमांडेंट टी.एस.रावत के नेतृत्व में भेल तथा सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए किये गए प्रयासों की सराहना की। जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना तथा उनकी देखभाल करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। टीएस.रावत ने भी सभी को वन महोत्सव के आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में इकाई प्रांगण एवं आवासीय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधे लगाये गए। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस.के.बवेजा,बीएचईएल तथा केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा जवान एवं एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *