सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए-शाहनवाज अब्बासी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में साबरी कमेटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार, 15 अक्टूबर। ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में साबरी कमेटी के संयोजन में ट्रक यूनियन रोड़ स्थित बेंकट हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक टीम के सहयोग से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 90 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। कमेटी के सदर आफताब कादरी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है ओर किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज मे प्रचलित भ्रांतियां दूर हो रही हैं और लोग रक्तदान का महत्व समझ रहे हैं।

साबरी कमेटी के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपने फर्ज को अदा किया। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। सभी को दूसरों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। शाहनवाज अब्बासी ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। दानदाताओं द्वारा दिए रक्त से किसी का जीवन बच सकता है। हरिद्वार धर्मनगरी में बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु आते हैं।

ऐसे में किसी के साथ कोई दुघर्टना या आपात स्थित उत्पन्न होने पर रक्तकोष में रक्त उपलब्ध होना आवश्यक है। इसलिए सभी को आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंतखाब साबरी, सलीम अब्बासी, अमन अब्बासी, सरफराज अब्बासी आदि से शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *