जागरूकता से ही कोरोना व डेंगू को हराया जा सकता है-अशोक अग्रवाल

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 29 सितम्बर। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने बैठक कर डेंगू के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में डेंगू का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में जागरूक रहकर ही कोरोना व डेंगू को हराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिस प्रकार सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग किया जा रहा है। उसी प्रकार डेंगू से बचाव के लिए घर में पानी एकत्र ना होंने दें। डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है। इसलिए फ्रिज की ट्रे, कूलर, गमलों, पुराने टायर आदि में पानी इकठ्ठा ना होंने दें।

अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य घर घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के उपाय बताएंगें। कोरोना के चलते अस्पतालों में इलाज कराने में मुश्किल हो रही है। ऐसे में सभी को स्वयं जागरूक होकर कोरोना व डेंगू से बचाव के उपाय करने होंगे। उन्होंने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार सामाजिक गतिविधियों में लगातार सक्रिया भूमिका निभा रहा है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्याओं का संरक्षण व संवर्द्धन, रक्तदान व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, गरीब बस्तियों में बच्चों को पुस्तक व लेखन सामग्री का वितरण जैसी गतिविधियां लगातार संचालित की जा रही हैं। जिसमें समाज के सभी लोगों का सहयोग संस्था को प्राप्त होता रहा है। बैठक में जयभगवान गुप्ता, महावीर मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, आशु गुप्ता, डा.अजय, विनीत अग्रवाल, विपुल गोयल, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *