किन्नर गुरू स्वर्गीय मोती महंत आश्रम के वार्षिकोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार में किन्नर समाज का आश्रम होना बड़ी उपलब्धि-उर्मिलानंद गिरी
हरिद्वार, 29 मई। किन्नर समाज के गुरू स्वर्गीय मोती महंत सेवा आश्रम के द्वितीय वार्षिकोत्सव एवं गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में आश्रम से ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। भूपतवाला स्थित आश्रम से शुरू हुई शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान संतों और स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर भ्रमण के पश्चात शोभायात्रा आश्रम में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों किन्नर शामिल हुए।

इस अवसर पर स्वर्गीय गुरू मोती महंत सेवा आश्रम की संस्थापक एवं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर उर्मिलानंद गिरी ने कहा कि हरिद्वार में किन्नर समाज का आश्रम होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश विदेश से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले किन्नर समाज के लोगों को आश्रम में ठहरने की सुविधा मिलेगी। उर्मिलानंद गिरी ने बताया कि आश्रम में सोमवार शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के प्रसिद्ध गायक सुभाष जोगी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

सुनील तंवर ने कहा कि आश्रम की स्थापना का एक वर्ष पूरा हो चुका है। किन्नर समाज के व्यक्ति ठहरेंगे यह बड़े सौभाग्य की बात होगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गंगा एक पवित्र नदी है। इसलिए इसमें प्लास्टिक, कूड़ा, पुराने कपड़े ना फेंके और गंगा की स्वच्छता बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *