पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 19 नवंबर। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कनखल स्थित एसडी इंटर कॉलेज में किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक है। बचपन से ही बच्चो में खेल की भावना होनी चाहिए जिससे शरीर हष्ठपुष्ट रहता है।

जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से युवाओं को एक मंच भी मिलता है। जिससे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं की प्रतिभाओं का सम्मान करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को आगे लाया जाता है। प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि कई युवाओं ने खेलकूद से ही अपना भविष्य बनाया। खेल से रोजगार के भी बहुत अवसर मिलते हैं।

खिलाड़ी भी देश विदेश में नाम रोशन कर रहे। प्रतियोगिता के रेफरी भारत भूषण ने बताया कि 6 टीम जिसमे लक्सर, बहादराबाद, दुर्गागढ़ क्लब, ज्वालापुर, एसएम जेएन, तिलकपुर एकेडमी शामिल हैं। इस अवसर पर नीतू बिष्ट, अमनप्रीत सिंह, विनीश डबराल, लक्की महाजन, सुमित त्यागी, शिवम गिरी, शुभम जोशी, प्रदीप पंत, शिवा खुराना, निखिल सौदाई, अनूप आदि उपस्थित रहे। फाइनल मैच में दुर्गागढ़ व ज्वालापुर की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें दुर्गागढ़ की विजेता और ज्वालापुर टीम उपविजेता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *