श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारियों ने गरीबों को बांटा खाना

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

Amrish

हरिद्वार, 31 मार्च। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन में सड़कों पर रह रहे गरीबों को खाना खिलाने के लिए तमाम लोग मदद में जुटे हुए हैं। गरीबों को खाना खिलाने के साथ लोग पशुओं को चारा भी दे रहे हैं। तीन हफ्तों के लिए लाॅकडाउन होने के बाद शहर में काफी संख्या में लोग फंस गए थे। इनमें बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर भी शामिल थे। हालांकि अधिकांश मजदूर पिछले दिनों में यहां से जा चुके हैं। लेकिन अब भी कुछ लोग शहर में ही हैं। इनमें बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, हरकी पैड़ी व अन्य घाटों पर रहने वाले भिखारियों की है। ऐसे लोगों के सामने भोजन की बड़ी समस्या है। ऐसे में शहर की तमाम सामाजिक संस्थाएं इनकी मदद कर रही हैं और दोनों समय खाना खिला रही हैं। 

मंगलवार को श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर रह रहे भिखारियों व अन्य गरीबों को खाना वितरित किया। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न हुए इस विश्वव्यापी संकट में सभी को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। संकट की इस घड़ी में आपसी सहयोग व मदद बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दूसरों की दया व मदद पर निर्भर रहने वाले भिखारियों के सामने भोजन का बड़ा संकट है। इसे देखते हुए संस्था ने इनके लिए भोजन की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया है।

संस्था की और से सड़कों पर रहने वाले भिखारियों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन की पूरी अवधि में यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के रूप में पूरी दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन का फैसला किया है। सभी को लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करते हुए घरों में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि धैर्य रखते हुए घरों से न निकलें। सबका दायित्व है कि कोराना वायरस का प्रसार रोकने में सरकार के प्रयासों में सहयोग करें। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि गरीबों की मदद करने के साथ लाॅकडाउन का भी पूरी तरह पालन करें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका घरों में रहना है। इसलिए सभी घरों में रहें। बिल्कुल भी बाहर ना निकलें। स्वयं को व अपने परिवार को इस वायरस से बचाएं। इस दौरान संजय अग्रवाल, मनीष गर्ग, डा.अजय अग्रवाल, मयंक बंसल, विनित अग्रवाल, सुमित गोयल, गिरीश मित्तल, अंशुल अग्रवाल, महेश चन्द, राजीव, विपुल गोयल आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *