भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अन्नू कक्कड़ ने क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराया

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 1 अप्रैल। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अन्नू कक्कड़ व नरेश शर्मा ने एसडीएम कुश्म चौहान से भेंटवार्ता कर व्यवस्थाओं को साझा करते हुए  विभिन्न क्षेत्रो में आ रही दिक्कतो से भी अवगत कराया। इस दौरान अन्नू कक्कड़ ने कहा कि कोरोना वायरस व लाॅकडाउन के चलते प्रशासन की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि लोगों को सुख सुविधाएं घरों में ही उपलब्ध करायी जाएं। राशन वितरण से लेकर खाद्य सामग्री वितरित करने में निष्पक्षता व ईमानदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग बंदी के कारण परेशान है। ऐसे में सामाजिक संगठनों द्वारा प्रदान की जा रही खाद्य सामग्री का वितरण ठीक रूप से किया जाना चाहिए। जो लोग तंग हाल हैं। उनकी परेशानियों को दूर किया जाना चाहिए। धर्मनगरी के लोग भूखे नहीं सोने चाहिए। प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपने कार्यो को अंजाम दे रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि लाॅकडाउन का पालन सभी को ईमानदारी से करना होगा। अपने घरों में रहकर परिवार के साथ समय बिताएं।

कोरोना वायरस भारत में भी फैल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया लाॅकडाउन अवश्य ही सफलताओं के नए आयाम रचेगा। कोरोना वायरस से जनता को निजात अवश्य मिलेगी। नरेश शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी जनता का भरपूर सहयोग पीड़ितों को मदद पहुंचाने में पुलिस की निर्णायक भूमिका बनी हुई है। पुलिस के आलाधिकारी समय समय पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। शहरी विकास मंत्री समय समय पर क्षेत्र का निरीक्षण भी कर रहे हैं। मलिन बस्तियों कालोनियों झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे परिवारों को जरूरत के सामान भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में ही प्रशासन के सहयोग से ही अपने घरों से बाहर आना चाहिए। लाॅकडाउन का पालन होगा तो कोरोना वायरस समाप्त हो सकेगा। एसडीएम कुश्म चौहान लगातार पीड़ितों की मदद करने में अपना योगदान दे रही हैं।

एसडीएम कुश्म चौहान ने कहा कि जनता का भरपूर सहयोग किया जा रहा है। शिकायतों का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई भी की जा रही है। पीड़ितों की तुरंत मदद करने की भरपूर कोशिशें की जा रही हैं। खाद्य सामग्री हकदारों को ही वितरित की जा रही है। सीओ अभय सिंह ने कहा कि विभिन्न मार्गो एवं चैराहों पर पुलिस तैनात है। समय समय पर चेकिंग अभियान भी किए जा रहे हैं। लाॅकडाउन का उल्लंघन नहीं करने दिया जा रहा है। जनता का सहयोग पुलिस को प्राप्त हो रहा है। सामाजिक संगठन लगातार गरीबों निर्धनों का सहयोग भी स्वयं कर रहे हैं। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *