विडियो :-सिग्नल व कनेक्टिविटी नहीं आने से पढ़ाई नहीं कर पा रहे छात्र

Dehradun News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 25 मई। आज बेशक जमाना भले ही थ्री जी फोर जी से आगे निकल तक 5 जी तक पहुंचने वाला हो। हर हाथ में मोबाइल है और सभी काम ऑनलाइन हो रहे हो। कोरोना काल के इस दौर में इंटरनेट की अहमियत हम सभी जानते हैं। कर्मचारी वर्क फार्म होम कर रहे हैं तो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई। सीधा सा फंडा है कि अगर ऑनलाइन पढ़ाई करनी है तो उसके लिए इंटरनेट चाहिए। लेकिन सिग्नल का क्या करें उसे कहां से लाएं। आज कल कुछ इस तरह के हालात हरिद्वार में बने हुए हैं। जिससे अभिभावक काफी परेशान हैं।

अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के इस दौर में जैसे-तैसे कर रोजी रोटी का गुजारा चल रहा है। वहीं स्कूलों द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि एक तो समय से ऑनलाइन क्लास स्टार्ट नहीं होती है और जब ऑनलाइन क्लास चल रही होती है

तो कभी सिग्नल की प्रॉब्लम या फिर कनेक्टिविटी की समस्या बनी रहती है। जिससे बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पाते हैं। इतना ही नहीं होमवर्क के नाम पर स्कूल द्वारा बच्चों को एक्टिविटी दे दी जाती है।

जिसके लिए हमें परेशान होना पड़ता है। लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद हैं और होमवर्क ना करने पर बच्चों को फटकार पड़ती है। सबसे ज्यादा दिक्कत अगर रहती है तो वह केवल नेटवर्क की बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए हमने घर में वाईफाई भी लगा लिया है। लेकिन उसके बावजूद भी क्लास सही से अटेंड नहीं हो पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *