गरीबों की मदद में जुटी युवाओं की टीम

Social
Spread the love

राजेश

हरिद्वार, 13 अप्रैल। मुरलीमल धर्मशाला में युवाओं की टीम द्वारा गरीब असहाय निर्धन परिवारों को भोजन वितरित करने का क्रम लॉकडाउन होने के बाद से ही जारी है। युवाओं की टीम भोजन तैयार कर क्षेत्र के लोगों को देने का काम कर रही है। बंद के चलते मजदूर श्रमिक वर्ग अपना रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। जिन कारणों से श्रमिक वर्गों के समक्ष रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। लाॅकडाउन को सफल बनाने की इस मुहिम में आशीष भारद्वाज, विक्की कोरी, अनुज चैहान, राजीव कोरी धर्मशाला में रात्रि भोजन तैयार कर रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को देकर उनका पेट भरने का काम कर रहे हैं।

युवाओं की टीम द्वारा स्वयं खाना तैयार कर राहगीरों, सड़कों पर निवास कर रहे निर्धन परिवारों के लोगों को वितरित करने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र के लोग युवाओं की टीम की सराहना कर रही है। रात दिन गरीब असहाय निर्धन परिवारों की सहायता में जुटी यह टीम चयनित स्थानों पर झुग्गी झोपड़ी, रेन बसेरों, गंगा घाट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के आसपास रह रहेलोगों को रात्रि भोजन देकर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। आशीष भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा लाॅकडाउन की घोषणा होने के बाद बाहरी राज्यों के काफी लोग धर्म नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं। उनके समक्ष खाने की परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। सड़कों पर भी काफी संख्या में लोग रहते हैं। उनको भी रात्रि का खाना दिया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लोगों को भरपेट खाना मिले। जिससे वह लॉकडाउन का पालन भी ठीक रूप से कर सकें। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है। सजगता से ही इस संक्रमण को रोकने में सफलता मिल सकती है।

आशीष भारद्वाज ने प्रशासन से भी मांग की जो लोग रैन बसेरों, गंगा घाटों, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में सड़कों पर रह रहे है।ं उन लोगों की भोजन की व्यवस्था को किया जाए। सामाजिक संस्थाएं लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित कर भोजन देने का काम कर रही हैं। विक्की कोरी व अनुज चैहान ने कहा कि समाज सेवा मे सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। मुरलीमल धर्मशाला में युवाओं की टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन को स्वयं तैयार कर गरीब असहाय निर्धन परिवारों को खिलाने का काम कर रही है। निस्वार्थ सेवा भाव से ही समाज में अच्छा संदेश दिया जा सकता है। कुछ लोग अनावश्यक रूप से भोजन वितरित करने वाली टीमों पर आरोप लगाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है। जोकि संकट की इस घड़ी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। समाज सेवा के कार्यों में भी विघ्न डालने का काम कर रहे हैं। सभी लोगों को आगे आकर दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए। राजीव कोरी ने कहां की यह अभियान लगातार जारी रहेगा। लॉकडाउन में फंसे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं होने दिया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्पेंसिंग का पालन सभी को करना चाहिए। एक दूसरे से दूरी बनाए रखे।ं कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोने चाहिए मुंह पर माॅस्क लगाना चाहिए तथा सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *