पूर्व विधायक ने की सामाजिक विद्वेष फैलाने के प्रयासों को रोकने की मांग

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 13 अप्रैल। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र पे्रषित कर सामाजिक विद्वेष फैलाने के प्रयासों पर लगाम लगाने की मांग की है। पत्र में अम्बरीष कुमार ने कहा है कि वर्तमान समय राष्ट्रीय संकट का समय है। समय का तकाजा है कि पूरी एकजुटता के साथ जरूरतमंदों करने के साथ कोरोना वायरस के विरूद्ध संघर्ष किया जाए। एक और पूरा प्रशासन, पुलिस बल, चिकित्सक, नर्से, पैरामेडिकल स्टाॅफ कोरोना योद्धा के रूप में जुटे हुए हैं। दूसरी और कुछ लोग नफरत फैलाकर सामाजिक विद्वेष का वातावरण बनाने में जुटे हैं। दूसरे संप्रदाय की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। अन्दर ही अन्दर बन रहे विद्वेष के वातावरण का प्रकटीकरण भी होने लगा है। सामाजिक बहिष्कार, दूसरे सम्प्रदायक के लोगों को क्षेत्र मे न घुसने देने की बातें हो रही हैं। उनके साथ अपमानजनक व्यवहार की छिटपुट सूचनाएं भी प्राप्त हो रही हैं।

जिस पर दूसरा पक्ष भी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है। यह अत्यन्त दुर्भाग्यूपर्ण है। उन्होंने अनुरोध किया कि पुलिस व एलआईयू अपने स्तर से इन घटनाओं पर तथा ऐसे व्यक्तियों पर निगाह रखे तथा सावधानी बरते। जिससे कि स्थिति बिगड़ने न पाए और कोरोना वायरस के विरूद्ध संघर्ष में व्यवधान उत्पन्न न हो। पत्र की प्रतिलिपि जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की गयी है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *