जरूरतमंदों को राशन के साथ सब्जी, फल भी उपलब्ध करा रहे समाजसेवी अकबर खान

Social
Spread the love

नौशाद खान

हरिद्वार, 16 मई। अहबाबनगर निवासी समाजसेवी अकबर खान समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं। लाॅकडाउन होने के बाद से ही पूरे जनपद में सेवा कार्य संचालित कर रहे अकबर खान व उनकी टीम के सदस्य झुग्गी झोंपड़ियों में निवास कर रहे गरीब, निसहाय, निराश्रित परिवारों को राशन के साथ फल, सब्जी आदि भी वितरित कर रहे हैं। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांग के अनुसार खाने की सामग्री दी जा रही है। शहरी क्षेत्र के साथ जनपद के कलियर, लण्ढौरा, रोशनाबाद, धनपुरा, सराय, इब्राहिमपुर, एक्कड़ कलां आदि ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। समाजसेवी अकबर खान ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण मजदूर मानसिक रूप से बेरोजगार होने के कारण काफी दिक्कतें झेल रहा है।

कामधंधे बंद होने की वजह से रोजी रोटी का संकट भी श्रमिकों के समक्ष आ गया है। अकबर खान ने कहा कि ऐसे में संपन्न नागरिकों को श्रमिक वर्ग का ध्यान रखना चाहिए। उनकी जरूरतों को पूरा किया जाना लाॅकडाउन की सफलता पर निर्भर करता है। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से भी मांग की कि श्रमिक वर्गो को राहत धनराशि तुरंत मिलनी चाहिए। जिससे वह अपने परिवारों का खर्च उठा सकें। लंबा समय बीत जाने के कारण कई श्रमिक काफी दिक्कतें झेल रहे हैं। सरकार को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खातों में नकद धनराशि उपलब्ध करानी चाहिए। अकबर खान ने कहा कि उपनगरी ज्वालापुर के क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्रों के श्रमिक किराए के मकानों मे रह रहे हैं।

उनके समक्ष भी परिवार के भरण पोषण की समस्या बनी हुई है। ऐसे परिवार अपने घरों की ओर जाना चाहता है। लेकिन पैसे की तंगी के कारण वह घर नहीं जा पा रहे हैं। जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से ही निरंतर खाद्य सामग्री के साथ फल, सब्जी आदि भी वितरित किए जा रहे हैं। झुग्गी झोंपड़ियों में निवास कर रहे निर्धन परिवारों को आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाले, साबुन आदि के साथ सेनेटाइजर व मास्क आदि उपलब्ध कराने में टीम के सदस्य जुटे हुए हैं। माहे रमजान में नेक कर्मों के लिए सभी को आगे आना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *