हरिद्वार, 28 सितम्बर। श्री रामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान ज्वालापुर द्वारा आयोजित 119वंे वार्षिकोत्सव में रंगमंच पर सीता खोज, जटायु उद्धार, शबरी संवाद, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध लीला का मंचन रंगमंच किया गया। कलाकारों ने अपने भावपूर्ण अभिनय और शानदार संवाद अदायगी से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
गंगा सभा के सचिव वीरेन्द्र कौशिक, सक्षम कौशिक, नरेश जी गर्ग, अक्षत गर्ग, ललित बागडोलिये, ओजस बागडोलिये, चिंतन भक्त, कन्हैया भक्त, गौरव कौशिक, अंकुश कौशिक, ऋषभ हरितोष, सक्षम कौशिक आदि अतिथीयों ने श्रीराम, लक्ष्मण की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुष्यंत कुएंपे वाले, संयोजक प्रवीण मल्ल, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले, स्वागतमंत्री सत्यम अधिकारी, उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणि, मनोज चाकलान, आलोक चौहान, नितिन खेड़ेवाले, राकेश चक्रपाणि, प्रवीण खेड़ेवाले, मधुसूदन हेम्मनके, शगुन भगत, शिवम अधिकारी, नितीश सिखौला, शशांक सिखौला, गौरव चक्रपाणि, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणि, अरुण भक्त, नीतीश सिखौला, आकाश सिखौला, हर्षित अधिकारी, कुणाल कुँए वाले, नमन चक्रपाणि, युवराज चाकलान, राघव ठेकेदार, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, पारुल चक्रपाणि, विशाल अधिकारी, अभिषेक भक्त, अक्षित सिखौला, माधव गौतम, आशीष शर्मा, गोविन्द मल्ल, कृष्णा सिखौला, येशू चाकलान, राजपाल चौहान, दीपक सैनी, अनुज सिखौला, विश्वम आदि मौजूद रहे और अतिथीयों का स्वागत किया।