शहजार होम्स ने किया राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


इतिहास के कालखंड हैं वरिष्ठ नागरिक-प्रो.सुरेखा डंगवाल
हरिद्वार, 21 जनवरी। वरिष्ठ नागरिकों की संस्था शहजार होम्स द्वारा सिडकुल स्थित स्थानीय होटल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों से 160 वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन का उद्घाटन दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सुरेखा डंगवाल, हेल्पेज के ग्लोबल एम्बेसडर मैथ्यू चेरियन, बीएचईएल के पूर्व निदेशक एमके मित्तल एवं सीनियर केयर फाउन्डेशन की अध्यक्ष मालती जसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। सम्मेलन में एमके मित्तल को शहजार होम्स विशिष्ट सेवा सहयोग सम्मान और राहुल अरोड़ा को उत्कृष्ट संगीत शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डा.सुरेखा डंगवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक इतिहास के कालखंड हैं, जिन पर आने वाली संतति आधारित रहती है। वरिष्ठ नागरिकों को कभी भी किसी पर निर्भर ना होकर सहयोगात्मक व्यक्तित्व का धनी बनना चाहिए, जो परिवार और समाज के विकास में अपना और अधिक योगदान दें सके। प्रोफेसर डंगवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिक के रूप में होने वाली समस्याओं से गुजरना पड़ता है। इन समस्याओं का निदान आपसी सामंजस्य और सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कर किया जा सकता है।

शहजार होम्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वह अपना सुख-दुख भुलाकर एक नई दुनिया में रमे रहते हैं। समाजसेवी विचारक मैथ्यू चेरियन ने रोजमर्रा की जिदंगी में सही खानपान, व्यायाम और व्यक्ति के सामाजिक होने के महत्व पर जोर डाला। भेल के पूर्व निदेशक एमके मित्तल और इंस्पायरिंग सीनियर्स फाउंडेशन की अध्यक्ष मालती जसवाल ने बढ़ती उम्र के लोगों को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में लेने को कहा। डा.इंदु सुभाष ने वरिष्ठ जनों के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी। पुणे से आई नैंसी कौल ने संस्था की अन्य गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला।

भेल से सेवानिवृत शहजाद होम्स के सहनिदेशक सर्वेश गुप्ता ने वरिष्ठ जनों के अकेलेपन को दूर करने के लिए आयोजित किए जाने वाले डे केयर में कुछ भी बोलिए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आए पूर्व सीएमओ डा.पीके सिन्हा ने पुराने फिल्मी गाने अनोखे अंदाज में गाकर सभी का मन मोह लिया और उनके फिल्मी गानों पर वरिष्ठ महिला और पुरुष नागरिकों ने जमकर ठुमके लगाए। बीएस श्रीधर, रविंद्र खन्ना, एसके ग्रोवर, आरके अनेजा, विनय गोयल, पी धस्माना, मनजीत शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे। रुड़की से आई वीणा सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *