विडियो :-आम आदमी पार्टी ने भाजपा व कांग्रेस पर लगाया गंगा को लेकर राजनीति करने का आरोप

Politics
Spread the love

कमल खडका

साढ़े तीन साल में भी भाजपा सरकार ने रद्द नहीं किया गंगा को स्केप चेनल बताने वाला अध्यादेश-प्रशाली

हरिद्वार, 28 सितम्बर। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन प्रशाली ने कहा कि हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की अविरल धारा को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनो ही दल राजनीति कर रहे हैं। पत्रकारों से वार्ता करते प्रशाली ने कहा कि हरीश रावत सरकार द्वारा हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की अविरल धारा को स्केप चेनल घोषित कर दिया गया था। तीन साल से सत्ता में बैठी गंगा के नाम पर चुनावी राजनीति करने वाली भाजपा सरकार भी इस पर चुप्पी साधे हुए है। तीन साल बीतने के बाद भी भाजपा सरकार ने गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश को रद्द नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी को लेकर एनजीटी को भी गुमराह किया जा रहा है।

हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए गंगा तट पर बने भवनों को अन्यंत्र स्थापित नहीं किया जा सकता है। हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की अविरल धारा के मूलस्वरूप में भी कोई परिवर्तन संभव नहीं है। हरकी पैड़ी पर लाखो श्रद्धालु स्नान करते हैं, मां गंगा की पूजा करते हैं ओर मोक्ष की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन सभी तथ्यों से एनजीटी को अवगत कराएगी। बीजेपी और कांग्रेस गंगा के नाम पर सिर्फ सियासत करना जानते हैं। लेकिन गंगा के आस्तित्व और मर्यादा को लेकर कदम बढ़ाने से कतराते हैं।

ओपी मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर गंगा के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गंगा को लेकर केवल घोषणाएं कर रही है। धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। गंगा के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े करने वाले लोगों को मां गंगा कभी माफ नहीं करेगी। मां गंगा के अस्तित्व के लिए आम आदमी पार्टी किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। इस संबंध में जनता के बीच सर्वे कराने की तैयारी भी का जा रही है। 

जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी ने भाजपा सरकार साढ़े तीन साल बीतने के बाद भी कांग्रेस शासन में हुई गलती को आज तक दूर नहीं कर पायी है। जिससे भाजपा सरकार की मंशा साफ नजर आ रही है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *