जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से मारपीट का आरोप लगाया

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 18 सितम्बर। जगजीतपुर निवासी मुकेश कुमार ने थाना कनखल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उसकी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करने की नीयत से तोड़फोड़ व मारपीट करने तथा जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है। मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी ग्राम जमालपुर कलां में कृषि भूमि है। जिस पर उन्होंने फार्म हाउस बना बना रखा है। बीती 14 सितम्बर की दोपहर वे फार्म हाउस पर गए हुए थे।

इसी दौरान प्रार्थी के गांव का ही एक व्यक्ति अपने एक रिश्तेदार तथा आठ दस अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और जबरन कब्जे की नीयत से फार्म हाउस की बाउन्ड्री और फार्म हाउस में बने कमरे, टायलेट व बाथरूम में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जब उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गालियां दी और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बचने के लिए वह फार्म हाउस में बने कमरे में घुस गया तो आरोपियों ने जबरन कमरे में घुसकर उसे बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर आसपास के कई लोग मौके पर आ गए और उन्होंने उसे बचाया।

लोगों को देखकर मारपीट कर रहे लोग जमीन छोड़कर भाग जाने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मुकेश कुमार ने बताया कि उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस पर उसने जगजीतपुर चैकी पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया। चौकी पुलिस ने उसे मेडिकल कराकर आने को कहा। इसके बाद उसने जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपना मेडिकल कराया और पुलिस को तहरीर दी। घटना के बाद से ही वह और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है।

मुकेश कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपियों के सत्ताधारी दल से जुड़े होने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मुकेश कुमार ने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *