ऐतिहासिक अवसर है अयोध्या में भूमि पूजन-मृदुल कौशिक

Dharm
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 5 अगस्त। अयाध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने पर चंद्राचार्य चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में व्यापारियों ने चंद्राचार्य चौक पर आतिशबाजी कर हर्ष जताया। इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि जन जन के आराध्य भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण ऐतिहासिक अवसर है। पांच अगस्त का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों मे अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भव्य व दिव्य रूप से तैयार किया जाएगा।

भाजपा सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही करोड़ों भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं। सुनील गुलाटी व अनूप ंिसंह सिद्धू ने कहा कि वर्षो के बाद भारतवासियों को अयोध्या में राममंदिर निर्माण मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं। उन्होंने कहा कि अनेकों बलिदानों से यह क्षण भारतवासियों को प्राप्त हुआ है। उन्होंने देश के नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सनातन प्रेमियों ने लंबे समय तक धैर्य बनाकर मंदिर निर्माण की जीत को प्राप्त किया।

व्यापारियों ने जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, सुनील कुमार, नंदकिशोर काला, राहुल अग्रवाल, यतीन्द्र नागयान, बबलू, जलालुद्दीन, विक्रम सिंह सिद्धू, विमल मल्होत्रा, बलदेव सिंह, पंकज अरोड़ा, सचिन गुप्ता, नितिन शर्मा, योगेश, गगन कुकरेजा आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *