आकाश मंथन साहित्यिक संग्रह विमोचन किया

Haridwar News
Spread the love

संजय वर्मा


हरिद्वार, 28 मार्च। प्रथम कुमांऊनी फिल्म ‘मेघा आ‘ के निर्माता एवं निर्देशक स्वर्गीय जे.एस. बिष्ट की रचनाओं के संग्रह ‘आकाश-मंथन‘ का विमोचन समारोह हाईवे स्थित होटल में किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार नूपुर वर्मा ने इसे एक रचनात्मक कार्य बताया। विशिष्ट अतिथि पतंजलि विश्वविद्यालय के उप कुलपति महावीर अग्रवाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि साहित्य का संरक्षण एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। विशिष्ट अतिथि आचार्य रामचंद्र गोविंद वैजापुरकर एवं कुलदीप गौड जिज्ञासु ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

पुस्तक के संपादक कुमाऊँनी भाषा के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार देवकीनंदन कांडपाल ने कहा कि स्वर्गीय जेएस बिष्ट प्रसिद्ध रचनाकार एवं कलाप्रिय व्यक्ति थे। उनकी कहानियों एवं कविताओं में उनका व्यक्तित्व झलकता है। उनकी रचनाओं के एकत्रीकरण का कार्य अपने आप में बहुत महान कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व.जेएस बिष्ट की धर्मपत्नि श्रीमती निर्मला बिष्ट ने की। उनकी दोनों बेटियां भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं
उल्लेखनीय है कि कुमाऊनी फिल्म ‘मेघा आ‘ के अलावा जेएस बिष्ट ने स्वाति सिने प्रोडक्शनष्के माध्यम से दूरदर्शन के लिए कई फिल्मों का निर्देशन एवं निर्माण किया। जिनमें इतिहास बनाते लोग, कसूर किसका, विजयपथ, इतिहास के छोर पर आदि टेली फिल्म मुख्य हैं।

उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के लिए भी प्रोजेक्ट वर्क किया। यूपी टूरिज्म के लिए उन्होंने अल्मोड़ा एक सफर, प्रयत्न के नए आयाम पिथौरागढ़, स्वप्न नगरी नैनीताल, ज्योति पर्व एवं तांबे के फूल, आदि छोटी फिल्मों का निर्माण किया। प्रोजेक्ट फॉर रूरल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री के लिए आपने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, नैनीताल आदि जिलों की डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया। कल्चरल प्रोजेक्ट के अंतर्गत बग्वाल, स्याल्दे बिखौती, अमरकंटक, जय श्री राजवंशी गोलूदेव, फीचर फिल्मों का निर्माण किया। कार्यक्रम के संयोजक डा.कमलेश कांडपाल ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु जुयाल ने किया।

कार्यक्रम में सुदीप बनर्जी, डा.जितेंद्र सिंह, राजेंद्र भट्ट ,जितेंद्र ग्वाडी, दिनेश जोशी, रमेश, डा.अश्विनी चैहान, संजय कुमार, प्रदीप, सूरज बिष्ट, बेगराज सिंह, कृष्ण कुमार सैनी, निभा झा, प्रबोध झा, दिनेश तोमर, चेतन चैबे, सुरेश भट्ट, मोहित लखेरा, देवेश मंमगाई, तरुण नैयर, विमल त्यागी, नवीन शंकर शर्मा, द्विजेंद्र शर्मा, संजय संतोषी, दीपक ठाकुर, राम चंद्र पांडे, रोली कांडपाल, दिलीप, संजय वर्मा आदि नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *